एआईएमआईएम का बिहार में खाता खोलने वाले पहले विधायक कमरुल हुदा के राजद में शामिल होने पर जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने किया सम्मानित

SHARE:

राजद में शामिल होने से इस क्षेत्र में राजद के साथ साथ महागठबंधन भी मजबूत होगा -मुजाहिद आलम

किशनगंज /प्रतिनिधि

पूर्व एआईएमआईएम विधायक कमरूल हुदा साहब के राजद में शामिल होने पर पश्चिम पाली उनके कार्यालय पहुंच कर जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने उन्हें बुके देकर शाल ओढ़ाकर सम्मानित किए और मुबारकबाद दिए।कमरूल हुदा ने 2019 के किशनगंज विधानसभा उप चुनाव में एआईएमआईएम के टिकट पर शान्दार जीत दर्ज की थी।

एआईएमआईएम बिहार सदर सह अमौर विधायक अख्तरूल ईमान से मतभेद के कारण इन्होंने एआईएमआईएम से अपने आप को किनारा कर लिया था।ईद से एक दिन पहले माननीय आपदा प्रबंधन मंत्री बिहार सरकार एवं राजद जिलाध्यक्ष सरवर आलम की उपस्थिति में इन्होंने राजद की सदस्यता ली थी। जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने कहा कि कमरूल हुदा एक जमीन से जुड़े नेता रहे हैं,जो पूर्व में मुखिया, प्रखंड प्रमुख, ज़िला परिषद उपाध्यक्ष, जिला परिषद अध्यक्ष एवं विधायक रह चुके हैं।

उनके राजद में शामिल होने से इस क्षेत्र में राजद के साथ साथ महागठबंधन भी मजबूत होगा।और आने वाले चुनाव में महागठबंधन को इसका लाभ मिलेगा।

इस दौरान पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष प्रो बुलंद अख्तर हाश्मी साहब,मजहरूल हसन साहब, जिला पार्षद प्रतिनिधि मुफ्ती अतहर जावेद साहब, पूर्व जिला पार्षद सिकंदर हयात शैली साहब,हाजी लड्डू साहब, शाहिद रब्बानी साहब,लाल मोहम्मद साहब,इदू हुसैन साहब मौजूद रहे।

सबसे ज्यादा पड़ गई