कई घायलों की स्थिति नाजुक ।जिले के पिछला पंचायत की घटना।
किशनगंज/प्रतिनिधि
किशनगंज में दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि 13 लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल सहित अलग-अलग नर्सिंग होम में चल रहा है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रैक्टर पर सवार होकर सभी लोग मक्का तोड़ने के लिए जा रहे थे लेकिन तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गई होकर पलट गई ।जिससे मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई ।मृतकों की पहचान राहुल कुमार और अभिजीत के रूप में हुई है।
घटना पिछला पंचायत अंतर्गत मोहम्मदपुर वार्ड संख्या 5 की है । घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया आनन-फानन में घायलों को स्थानीय लोगों के द्वारा अस्पताल लाया गया साथ ही कई घायलों को निकट वर्ती पश्चिम बंगाल के अस्पताल भी ले जाया गया है।एक व्यक्ति ने बताया की ट्रैक्टर पर कुल 23 लोग सवार थे जिनमे महिला ,पुरुष व बच्चे भी शामिल हैं।
घायलों में आधा दर्जन से अधिक लोगो की स्थिति नाजुक बताई जा रही है ।घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल लाया गया ।
वही हादसे की खबर मिलने के बाद एसडीपीओ गौतम कुमार,अंचलाधिकारी समीर कुमार भी सदर अस्पताल पहुंचे और घटना से संबंधित जानकारी उनके द्वारा ली गई।अंचलाधिकारी समीर कुमार ने कहा की मोहम्मदपुर के खनका चौक के समीप यह दुर्घटना हुई है और अग्रतर कारवाई की जा रही है।
जबकि एसडीपीओ गौतम कुमार ने दो लोगो के मौत की पुष्टि की है उन्होंने कहा की जो भी सरकारी प्रावधान होगा किया जायेगा।इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है और मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

























