वनवासी कल्याण आश्रम बाबा तिलका मांझी छात्रावास के नूतन भवन का हुआ विधिवत उद्घाटन 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

रविवार को वनवासी कल्याण आश्रम बाबा तिलका मांझी छात्रावास के नूतन भवन का उद्घाटन समारोह राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री शंकर लाल अग्रवाल ,युगल किशोर तोषनीवाल समाजसेवी प्रांतीय अध्यक्ष परमेश्वर मूर्मू  , तिलोक चंद जैन, भूमि दाता बालचंद अग्रवाल के पुत्र अशोक कुमार अग्रवाल ने नारियल फोड़कर भवन का उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय महामंत्री डॉ अजय नारायण सिन्हा  ने किया। कार्यक्रम के पूर्व दीप प्रज्वलित राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शंकर अग्रवाल प्रांतीय अध्यक्ष परमेश्वर मुर्मू, त्रिलोक चंद जैन अशोक अग्रवाल एवं अन्य आश्रम के छात्रो के दीप मंत्र के साथ किया गया।इस मौके पर आश्रम के छात्रो ने देश भक्ति का गीत प्रस्तुत किया।

स्वागत भाषण में जिला सचिव गौतम पोद्दार ने कहा कि बहुत ही सौभाग्य की बात है आश्रम आप लोगों के सहयोग से आज इस बिल्डिंग का उद्घाटन हो रहा है आप लोगों का सहयोग हमेशा मिलता रहे।

 मंचासीन अतिथियों राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष परमेश्वर मुरमुर, प्रदेश महामंत्री डॉ अजय सिन्हा, युगल किशोर तोषणीवाल, तिलोक चंद जैन, अशोक अग्रवाल जी का जिला के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। वनवासी समिति के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया।

   अध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल  ने कहा कि वनवासी समाज के उत्थान के लिए नगरिया समिति को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है और संकल्प लेकर वनवासी समाज के के बारे में 11 व्यक्तियों को के मन के भाव को जागृत करें कि मेरा 11 करोड़ का वनवासी समाज उसके तन पर वस्त्र नहीं है शिक्षा नहीं है फिर भी मांगता नहीं है इस समाज में बहुत बड़ी शक्ति है और समाज को साथ देने का उसमें जागरण करने का उसके साथ लेने का वनवासी समाज के नगरीय समिति हैं हम छात्राओं हम छात्रावास बना लेंगे हमारा सहयोग भी व्यक्ति के मन से जुड़ जाएगा तो तन मन धन तीनों से जुड़ेगा हमें उसका मन चाहिए 11 करोड़ का बंधु जो खुद मेरा अपना बंधु है।

 उसका दुख दर्द मेरा अपना है मैं खुद के लिए काम करूंगा जब यह मन का भाव इस नगरी यह समझ में आ जाएगा तो धन की कमी नहीं रहेगी ऐसे प्रकल्प बहुत होंगे लेकिन प्रकल्प के साथ-साथ जो बहुत आवश्यक है उसके मन को जीतना उसके दिल को जीतना उसे यह महसूस कर आना की शेष 80 करोड़ का हिंदू समाज है वह उसके साथ खड़ा है जिस रोज जनजाति समाज के मन में यह बात आ जाएगी सिर्फ हिंदू समाज आपके साथ खड़ा है वह आपके साथ आ जाएगा हमें आवश्यकता है उसे जगाने की उसके मन को जीतने की। मुख्य वक्ता के रुप में कृष्ण कुमार वैद्य, डॉ कुमारी मीना, त्रिलोक चंद जैन, प्रांतीय अध्यक्ष परमेश्वर मूर्मू ने अपने संबोधन में वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यों की सराहना की ।

जबकि अध्यक्षीय भाषण प्रांतीय महामंत्री डॉ अजय नारायण सिन्हा ,धन्यवाद ज्ञापन छात्रावास समिति के अध्यक्ष संगीता जैन ने किया।वही मंच संचालन वनवासी कल्याण आश्रम के जिला समिति के सदस्य राजेश बैद ने किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांतीय संगठन मंत्री नीतीश क्रांति छात्रावास प्रमुख काशी , जिला कार्यवाही देवदास  विभाग प्रचारक अरविंद कुमार, विहिप अध्यक्ष मनोज गट्टानी , जिला उपाध्यक्ष सुबीर मजूमदार , जिला कोषाध्यक्ष डॉ मीना कुमारी छात्रावास समिति अध्यक्षता संगीता जैन , छात्रावास समिति उपाध्यक्ष अनीता जी, अर्चना शाह , सचिव डॉक्टर नीभा कुमारी,, जिला सह सचिव अजय गुप्ता, सदस्य राजीव केशरी विभाग संगठन मंत्री रीतेश कुमार, वीरेन्द्र दूबे, सुरेन्द्र साहा आदि सभी पालक सदस्यों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

वनवासी कल्याण आश्रम बाबा तिलका मांझी छात्रावास के नूतन भवन का हुआ विधिवत उद्घाटन