किशनगंज /प्रतिनिधि
रविवार को नव शांति निकेतन पब्लिक स्कूल के शिक्षकों की टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया एवं अभिभावकों से बात कर उन्हें शिक्षा के महत्व से अवगत करवाया साथ ही बच्चों में शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया ।

भ्रमण कार्यक्रम में शामिल शिक्षको ने अभिभावकों से अपने बच्चो को नियमित रूप से विद्यालय भेजने की अपील की ।शिक्षण सामग्री मिलने से बच्चे काफी प्रसन्न दिखे वही अभिभावकों ने भी विद्यालय के इस प्रयास की सराहना की ।
भाजपा नगर उपाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया की इस महत्वपूर्ण कार्य में विद्यालय के सदस्य श्री राजन महतो,श्री नवनीत कुमार सिन्हा एवं श्री राजू सिंह सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाए मौजूद थे ।






























