किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ कार सवार चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी आरोपी छुट्टियां बिताने के लिए हरियाणा से सिक्किम जा रहे थे। लेकिन रामपुर चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही टीम ने एचआर 36 डब्ल्यू 6625 नंबर की मारूती स्विफ्ट कार को संदेह के आधार पर रोका।
तलाशी लेने पर कार से कोल्डड्रिंक की बोतल में भर कर रखे 700 एम एल विदेशी शराब बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। कार सवार कोयंबत्तूर निवासी अरविंद कुमार, भद्रा उड़ीसा निवासी राजेश कुमार, होसंगाबाद मध्यप्रदेश निवासी रोहित कुमार और मेरठ निवासी गौरव कौशिक के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
Post Views: 165