किशनगंज /सागर चन्द्रा
रुपये और करेंसी के साथ गिरफ्तार कारोबारी और उनके साथियों को जेल भेज दिया गया। सभी आरोपियों के विरुद्ध टाउन थाना में आइपीसी की विभिन्न धाराओं के साथ साथ मद्यनिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। शनिवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
बताते चलें कि गत गुरुवार को पुलिस ने फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर आरोपियों को दो बोतल विदेशी शराब के साथ 36 लाख 50 हजार भारतीय रुपए व 16,300 भूटानी रुपये के साथ साथ 16,860 दिरहम के साथ बंगाल के हुगली आरामबाग निवासी सैय्यद जियाजुर रहमान, सौरभ अधिकारी, अभिजीत पाल, अभिजीत आईच, राजा जाना और प्रसेनजित मल्लिक को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने भारी मात्रा में भारतीय रुपये और विदेशी करेंसी मिलने के बाद उनसे लंबी पूछताछ की थी। वहीं बरामद रूपयों की जांच के लिए पुलिस ने डिप्टी डायरेक्टर ऑफ इनकम टैक्स भागलपुर को प्रतिवेदन दिया है। जिसके आलोक में इनकम टैक्स विभाग के पदाधिकारी शिव प्रिय टाउन थाना पड़ताल के लिए पहुंचे। उन्होंने गिरफ्तार कारोबारी को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस भी दिया।
गिरफ्तार कारोबारी व उनके साथी बिहार मे अवैध शराब का परिवहन कर रहे थे। जो मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत संज्ञेय एवं गैरजमानतीय अपराध है। साथ ही इनलोगों ने भारी मात्रा में बरामद रूपया के संबंध में भी संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। बरामद रुपया भी वाहन के सीट के नीचे छिपा कर परिवहन किया जा रहा था।