टेढ़ागाछ(किशनगंज)विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियाँ पंचायत के कुवाड़ी हाई स्कूल मैदान में आगामी 25 फरवरी को प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन होगा।इस बाबत तैयारी जोर शोर से चल रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन की ओर से सभी सरकारी योजनाओं से जुड़ी विभागों का अलग- अलग स्टोल लगाया जाएगा।
उसमें अवाम को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने एवं अन्य समस्याओं के निदान के लिए सहायता प्रदान करने का प्रयास किया जायेगा।इस अवसर पर अवाम को अपनी-अपनी समस्याओं के निदान के लिए आवेदन लेकर निर्धारित तिथि को आमंत्रित किया गया है।इस मौके पर जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री व जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।इसकी जानकारी सीओ अजय चौधरी ने दी।इस मौके पर बीडीओ गन्नौर पासवान,थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला, सब इंस्पेक्टर धनजी कुमार व अन्य मौजूद थे।





























