किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित जहान अली मस्तान स्टेडियम में गुरुवार को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पंचायत स्तरीय टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। बताते चले की अरशद मेडिकल हॉल की टीम के कप्तान अरसद राही ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी फरहान फुटवियर की टीम निर्धारित 10 ओवर में मुन्ना किंग के अर्धशतकीय पारी के बदौलत 5 विकेट खोकर 100 रनो का स्कोर खड़ा किया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी अरशद मेडिकल हॉल की टीम ने 9 ओवर में आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया और इस तरह से यह मैच अरशद मेडिकल हॉल की टीम 6 विकेट से जीतकर कप पर कब्जा जमाया। वही इस मैच का मैन ऑफ द मैच मुन्ना किंग को दिया गया।
जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 रन बनाए। वही इस टूर्नामेंट का मैन ऑफ द सीरीज अंसार आलम को दिया। पंचायत स्तरीय टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में एंपायर की भूमिका में रोहित कुमार एवं किनोज भारती निभा रहे थे। वहीं दूसरी तरफ स्कोरर की भूमिका में मुबारक आलम, हिमायत जिया, मुबारक अली एवं सलमान अली निभा रहे थे। कमेंट्री की भूमिका में शंकर भारती एवं नाकीर आलम निभाया। वही इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में अबू रिहान, आईएचए रब्बानी, नैयर आलम व अन्य लोगों ने अहम योगदान दिया, फाइनल मुकाबले को देखने के लिए काफी संख्या में दर्शक पहुंचे थे।
































