किशनगंज :मारपीट में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत,गांव में पसरा मातम

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

रुपयों के लेनदेन में उपजे विवाद में घायल व्यक्ति की मौत इलाज के क्रम में हो गई। कोचाधामन थाना क्षेत्र के अंधासुर गांव निवासी जमील अख्तर की पुर्णिया स्थित निजी नर्सिंग होम में मौत की जानकारी मिलते ही इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया। घटना की जानकारी मिलते ही कोचाधामन पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।

वहीं परिजनों ने बताया कि जमील अख्तर का मजकुरी पंचायत के मेंहदीपुर निवासी राहिल के साथ रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था। विगत दिनों राहिल ने उसे फोन कर शीतलनगर स्थित घर बुलाया और उसे बंधक बना लिया।

इस दौरान राहिल व उसके साथियों ने जमील की बेरहमी से पिटाई कर दी और उसे घायल अवस्था में मेंहदीपुर के पास फेंक दिया था। घटना की जानकारी मिलते ही जमील के परिजनों ने उसे इलाज के लिए पुर्णिया स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां बुधवार रात इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।

सबसे ज्यादा पड़ गई