Kishanganj:पौआखाली पुलिस ने शराब के नशे मे धूत्त दो युवकों को किया गिरफ्तार, न्यायालय मे किया गया पेश

SHARE:

किशनगंज /निशांत चटर्जी

बिहार मे लागु शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन हेतु लगातार पौआखाली पुलीस के द्वारा कार्यवाही की जारी है. इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक किशनगंज डॉ एनामुल हक़ मेंगनू के निर्देश पर क्षेत्र को पूर्ण रूपेण नशा मुक्त करने के उद्देश्य से थानाअध्यक्ष पौआखाली रंजन कुमार के द्वारा अवैध शराब की बिक्री, सेवन एवं तस्करी पर रोकथाम हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

इसी क्रम मे थाना क्षेत्र अंतर्गत भातगावं मोड़ के समीप से शराब के नशे मे धूत्त बिरबल लाल गणेश पिता गौरी लाल गणेश एवं पांचगाछी गावं के समीप से आबिद हुसैन पिता उस्मान गनी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तारी के बाद दोनो के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई के लिए न्यायालय में पेश किया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई