Search
Close this search box.

एसएसबी जवानों ने तस्करी के उद्देश्य से ले जाए जा रहे ट्रक लदे 32 मवेशियों के साथ 6 तस्करों को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/ गलगलिया /दिलशाद रहमान


इंडो-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन की रामधनजोत ईं- कंपनी एवं भातगांव बीओपी के जवानों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बिहार से असम जा रहे एक ट्रक में लदे 32 मवेशियों (भैंस) सहित छह लोगो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों से पूछताछ करने पर सबने अपना नाम मो० ताहिर उम्र 41 वर्ष, मो० खुर्शीद आलम उम्र 36 वर्ष, पप्पू कुमार उम्र 25  वर्ष, फानी रॉय उम्र 38 वर्ष, मिंटू कुमार उम्र 24 वर्ष, मो० रफीकुल इस्लाम उम्र 34 वर्ष के रूप में बताया।

जिसमें मो० रफीकुल इस्लाम असम का रहने वाला है जबकि अन्य बिहार के रहने वाले है। हालांकि फानी रॉय से पूछताछ करने पर नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत होने की पुष्टि की।
एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ पशु तस्कर ट्रक की मदद से
गलगलिया से सटे बंगाल के खोड़ीबाड़ी थाना क्षेत्र के बंचाभिट्ठा के रास्ते बिहार से असम की ओर पशु तस्करी के फिराक में हैं। इसके मद्देनजर एसएसबी 41वीं बटालियन के रामधनजोत ई कंपनी एवं भातगांव बीओपी के जवानों ने संयुक्त रूप मौके पर घात लगाकर ट्रक के इंतजार में लग गए। वहीं जैसे ही उक्त ट्रक को आते देखा तो जवानों द्वारा उसे रोक कर ट्रक में लदे मवेशियों से संबंधित कागजात दिखाने को कहा गया, लेकिन वे कोई वैध कागजात दिखाने में असमर्थ रहे।

जिसके बाद मौके पर ही एसएसबी द्वारा ट्रक सवार सभी छह व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए  ट्रक में लदे 32 मवेशियों को जब्त कर लिया गया। जब्त किए गए 32 मवेशियों में सभी भैंस थे। जिसकी अनुमानित मूल्य करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है।


वहीं एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्रवाई के बाद जब्त वाहन एवं सभी जब्त मवेशी के साथ गिरफ्तार सभी व्यक्तियों को अग्रिम कार्रवाई के लिए खोड़ीबाड़ी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।

एसएसबी जवानों ने तस्करी के उद्देश्य से ले जाए जा रहे ट्रक लदे 32 मवेशियों के साथ 6 तस्करों को किया गिरफ्तार

× How can I help you?