
जिलाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री के द्वारा डॉ अब्दुल कलाम कृषि कॉलेज अर्रावारी, किशनगंज का भ्रमण कर वहा पठन पाठन,क्लास रूम , लैब का जायजा लिया गया। डीएम के साथ डीडीसी मनन राम ,बीडीओ पोठिया और अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
कॉलेज प्राचार्य और प्रबंधन के साथ डीएम ने बैठक कर जानकारी प्राप्त किया।विद्यार्थियों से मिलकर उनसे रु ब रु हुए और उनसे फीडबैक लिया। इसके बाद जिलाधिकारी ने रेशम खेती को देखा।
कृषि कॉलेज में प्रयोगशाला ,क्लास रूम व आधारभूत संरचना के रख रखाव और अन्य बिंदुओ पर संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिए गए।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 197