किशनगंज : सोंथा में प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा खेल कूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

SHARE:

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद एवं राज्य खेल कूद प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को प्रखंड के हाईस्कूल सोन्था के खेल मैदान में प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शीला कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल कूद से आपसी सौहार्द को बढ़ावा मिलता है।साथ ही इससे शारीरिक और मानसिक विकास होता है। जीवन में पढ़ाई-लिखाई के साथ साथ खेल कूद भी जरूरी है। इस अवसर पर बच्चों के बीच कबड्डी, फूटबॉल, लंबी दौड़,हाई जंप,खो खो समेत कई अन्य खेल कूद का आयोजन हुआ।

तरंग मेधा प्रतियोगिता को सफल बनाने में शिक्षक योगेन्द्र प्रसाद मांझी,सादिर आलम,अरुण यादव, इकबाल हुसैन, अरुण कुमार ठाकुर,अवेस करणी, मोहसिन अंजर,शाहरवर्दी,अर्जून लाल मांझी,हसन जुलैन रब्बानी,कलाम यजदानी,गुलाम रब्बानी, शमशुल आरफीन, अमित सरकार, शमीम अख्तर,नवेद अंजर,रफीक आलम, शाहबाज साहिल,रकीम आलम,नवीन कुमार समेत कई शिक्षक मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई