भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर फारबिसगंज विधायक जनसंपर्क कार्यालय में मनाया गया जश्न

SHARE:

फारबिसगंज /बिपुल विश्वास

भाजपा की कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव एवं गुजरात में हुए ऐतिहासिक जीत पर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष रजत सिंह के नेतृत्व में जश्न मनाया ।कार्यकर्ताओं ने पटाखा फोड़ एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दिया ।मौके पर फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने कहा कि गुजरात ने पिछले दो दशक में मोदी जी के नेतृत्व में विकास के नये कीर्तिमान स्थापित किए है और आज गुजरात की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद देकर जीत का नया कीर्तिमान रचा है।

हर वर्ग ने पूरे दिल से भाजपा को आशीर्वाद दिया है। यह भाजपा की नीतियों में जनता के अटूट विश्वास की जीत है साथ ही कुढ़नी उप चुनाव में भी एक कीर्तिमान स्थापित हुआ है। नीतीश कुमार के दंभ को भी खत्म करने का काम बिहार ही जनता ने किया है ।वही मौके पर मनोज झा,कृष्ण देव भगत,अविनाश कन्नौजिया अंशु,वीणा देवी,प्रेम केशरी,आयुष कुमार,अमित निराला,गौरव चौधरी, राजेश राज,संजय साह,आशीष भगत,उज्ज्वल मेहता सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे ।

सबसे ज्यादा पड़ गई