किशनगंज /सागर चन्द्रा
मुख्यालय की सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। एस आई विष्णुदेव यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के फर्राबाड़ी गांव स्थित दिनेश गणेश पिता धनलाल गणेश के घर छापेमारी की। हालांकि छापेमारी की भनक मिलते ही आरोपी दिनेश मौके से फरार हो गया।
लेकिन टीम ने दूर तक पीछा कर उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके कमर से एक बोतल बीयर बरामद होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध किशनगंज उत्पाद थाना में मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर रविवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 161