थेलिसिमिया पीड़ित बच्चो के लिए HLA 10 एंटीजेन कैंप का होगा आयोजन -जालान

SHARE:


किशनगंज /प्रतिनिधि


थेलिसिमिया पीड़ित बच्चो के लिए HLA 10 एंटीजेन कैंप का आयोजन पटना में 14 नवंबर को किया जायेगा ।जिसमे किशनगंज के दर्जनों बच्चे शामिल होंगे जिनका मुफ्त में जांच किया जाएगा ।किशनगंज ब्लड डोनर्स संस्था के अध्यक्ष भावेश जालान ने बताया की थेलेसिमिया पीड़ित बच्चो के लिए यह कैंप किसी वरदान से कम नही है ।उन्होंने कहा की HLA 10 एंटीजेन के एक बार जांच करने में लगभग 20 से 25 हजार रुपए खर्च आता है लेकिन पटना में आयोजित कैंप में यह जांच मुफ्त में किया जाएगा।

वही उन्होंने कहा की इस जांच में यदि बच्चो का बोन मैरो मैच कर जाता है तो आगे संस्था के द्वारा उनका ऑपरेशन भी करवाया जायेगा। बता दे की थैलीसीमिया एक गंभीर बिमारी है और इससे पीड़ित बच्चो को हर 15 दिन में ब्लड चढ़ाना पड़ता है । श्री जालान ने बताया की रविवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज से सभी बच्चों को पटना के लिए रवाना किया जायेगा जिसकी तैयारी पूरी की जा चुकी है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई