
पौआखाली(किशनगंज) रणविजय
भारत नेपाल सीमा पर गुरुवार की देर रात करीब ग्यारह बजे 19वीं बटालियन एसएसबी कद्दूभिट्ठा एवम सालबाड़ी टोला बीओपी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कुल 21 मवेशियों को जब्त किया है।जब्त मवेशियों में 16 बछड़े एवम 5 गाय शामिल है।सभी जब्त मवेशियों को एसएसबी के द्वारा जियापोखर थाना के सुपुर्द कर दिया गया है।
इस सम्बंध में एसएसबी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत नेपाल सीमा के पिलर संख्या 125 के समीप उक्त कार्रवाई की गई है।सभी मवेशियों को तस्करी कर नेपाल से भारत लाया जा रहा था।हालांकि इस दौरान तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा।
वहीं इस मामले में जियापोखर थानाध्यक्ष संजना प्रसाद ने बताया कि एसएसबी के आवेदन पर सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 161





























