किशनगंज /सागर चन्द्रा
टाउन थाना में पदस्थापित मुंशी रियाजुद्दीन अंसारी को एसपी इनामुल हक मेगनू ने कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है। दरअसल गत 26 मई को खगड़ा तीन नंबर गुमटी के समीप टाउन थाना पुलिस ने लकड़ी लदे एक ट्रक को जप्त किया था। मामले को लेकर टाउन थाना के मुंशी रियाजुद्दीन अंसारी के द्वारा स्टेशन डायरी में हेराफेरी कर दिया था। घटना को हेराफेरी कर लिखा था। लेकिन जांच के दौरान रियाजुद्दीन की कारगुजारी उजागर हो गई।
एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रियाजुद्दीन अंसारी थाना को टाउन थाना कांड संख्या 247/22 के थाना दैनिकी सं.1101 एवं थाना दैनिक संख्या 1121 मे परस्पर विरोधाभास पाये जाने पर एसपी कार्यालय के ज्ञापक संख्या 3452 के माध्यम से एक नवंबर को स्पष्टीकरण की मांग की गई। हालांकि चार नवंबर को मुंशी रियाजुद्दीन अंसारी ने स्पष्टीकरण समर्पित कर दिया था। समर्पित स्पष्टीकरण का अवलोकन के दौरान पाया गया कि 26 मई को आलेखित थाना दैनिकी सं 1101 एवं थाना दैनिकी संख्या 1121 मे परस्पर विरोधभाष है।
ऐसी स्थिति में नियमानुसार मुंशी रियाजुद्दीन को एसपी और एसडीपीओ को चूक से अवगत कराना था। लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। वहीं एसपी ने रियाजुद्दीन द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण को असंतोषजनक पाते हुए उसे तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित कर दिया। इतना ही नहीं एसपी ने कार्य में लापरवाही बरतें जाने के लिए रियाजुद्दीन के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने का आदेश भी दिया है।





























