दीपावली पर भी वेतन एवं अनुदान नहीं मिलने पर शिक्षको में आक्रोश

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डॉ संजीव कुमार झा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रदेश के शिक्षकों को दशहरा दीपावली एवं छठ पर्व के महान अवसर पर भी वेतन और अनुदान नहीं मिलने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अपने वेतन प्राप्ति को जरूर सुनिश्चित किया होगा लेकिन लाखों नियोजित शिक्षक, वित्तरहित शिक्षक और विश्वविद्यालय, महाविद्यालय के शिक्षकों के परिवार बिना वेतन और अनुदान के अंधकारमय दीवाली पर्व बिताएंगे जो की बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश के बावजूद भी विभागीय अधिकारियों के द्वारा उपयोगिता प्रमाण पत्र आदि के बहाने वेतन और अनुदान को रोककर रखना , शिक्षकों के बीच सरकार की छवि को धूमिल करने की कोशिश हो रही है। डॉ संजीव झा ने संबंधित अधिकारियों को चिन्हित कर आवश्यक कारवाई करते हुए अविलंब अद्यतन लंबित वेतन, अनुदान और पेंशन की राशि निर्गत करने की मांग की।

सबसे ज्यादा पड़ गई