किशनगंज /प्रतिनिधि
ग्रीनपीस कार्यक्रम के तहत दीपावली के पूर्व संध्या पर 22अक्टूबर 2022. को शाम किशनगंज पुलिस कर्मी मनीष कुमार गायत्री परिवार के राकेश कुमार , रुपेश कुमार झा के निर्देशन में दर्जनों परिजन ने अपने साईकिल के साथ पर्यावरण के प्रति जागरूक करने हेतु ‘ कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
जो किशनगंज स्टेशन हनुमान मंदिर से रेलवे कर्मी के टी आई जुल्फकार खान एस एस दीपक कुमार एस एम सुनील मोहन झा ने हरी झंडा दिखाकर प्रारंभ किया गया जो डे मार्केट गांधी चौक लक्ष्मी नारायण मंदिर रोड होते हुवे गायत्री शक्तिपीठ किशनगंज पर समापन किया गया इस कार्यक्रम में शामिल लोगों ने पर्यावरण संरक्षण के निमित साइकिल की यात्रा पेड़ पौधे लगाना प्लास्टिक का प्रयोग सही प्रकार से करने पर जागरूकता फैलाई आज “जलवायु परिवर्तन से हर कोई प्रभावित हो रहा है।

हमारे पूर्वज पौधा लगाके चले गए लेकिन हम उसका नुक़सान कर रहे हैं। पर्यावरण के प्रति जागरुकता फैलाना है। आज के कार्यक्रम के साथ हम चाहते हैं की देश के हर ज़िले में यह संदेश पहुँचे, और लोग पर्यावरण के लिए आगे आएँ।” पौधारोपण जैसे श्रेष्ठ कार्य में सहयोग करे दर्जनों साइकिल चालकों और कई संगठनों ने इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम में भाग लिया जिसमें यात्रियों को साइकिल चालकों की भावना का जश्न मनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान, उत्साही प्रतिभागियों ने अपनी साइकिल को रोशनी और फूलों से सजा कर, शहर की सड़कों पर प्रदूषण मुक्त कार्य शैली को प्राथमिकता देने वायु प्रदूषण और भीड़भाड़ को कम करनाऔर परिवहन का एक स्वस्थ साधन प्रदान करने से है। “हमें शहर की योजना पर पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देनी है पूरा करने के लिए शहर की-आधारित बुनियादी ढांचे को डिजाइन करने के बजाय, शहरों की योजना लोगों को ध्यान में रखें और पर्यावरण की दृष्टि से स्वस्थ हों।
हमें सांस्कृतिक बदलाव की जरूरत है मोटर चालित वाहनों की वजह से हमारे शहरों में उत्सर्जन और प्रदूषण बढ़ रहे हैं। 60 प्रतिशत ग्रीन हाउस उत्सर्जन परिवहन क्षेत्र द्वारा पैदा किया जाता है। भारत के अधिकांश हिस्सों में प्रदूषण बढ़ते जा रहे है हम सब कोआज,साइकिल चलाने, पैदल चलने और सार्वजनिक परिवहन में स्थानांतरित करने के लिए सक्रिय रूप से प्रोत्साहित करने की जरूरत से है ।
कार्यक्रम के सफल संचालन में गायत्री परिवार के रूपेश कुमार झा हेमंत चौधरी रेलवे कर्मी एवं पुलिसकर्मी के कई सारे परिजन सक्रिय रहे साइकिल यात्रा के समापन के अवसर पर स्वागत कार्यक्रम में गायत्री शक्ति पीठ पर ट्रस्टी मिक्की सहा एवं जिला संयोजक सौरव जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।





























