दीपावली को लेकर शहर में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था ,चौक चौराहे पर की गई पुलिस बल की तैनाती

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

दीपावली के दौरान जिले में शांतिव्यवस्था बहाल रखने के लिए पुलिस ने चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है। जिले से सटे इंडो नेपाल सीमा को सील कर पुलिस अलर्ट मोड पर चली गई है। जिला पुलिस के अधिकारी और जवान एसएसबी के साथ मिलकर सीमावर्ती इलाकों में गस्त के साथ हर एक संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रख रही है। वहीं सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बहाल रखने के लिए नेपाल पुलिस के साथ समन्वयन स्थापित कर सीमावर्ती इलाकों में विशेष नजर रखी जा रही है।

सीमा पार से आनेवाले व्यक्तियों और उनके सामान की गहन तलाशी ली जा रही है। देश की प्रमुख खुफिया एजेंसियों की सूचना के बाद रेलवेस्टेशन पर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है। प्रशासन के द्वारा सभी काली मंदिरों और पूजा पंडालों के साथ विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों की तैनाती कर दी है। एसपी इनामुल हक मेगनू ने बताया कि दिपावली को लेकर जिले में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है और पुलिस को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है।

दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी को तैनात कर दिया गया है। तैनात किए गए पदाधिकारियों एवं कर्मियों की निगरानी के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है। जो भी पदाधिकारी या कर्मी अपने कर्तव्य स्थल से गायब पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। सभी चौक चौराहों, भीड़भाड़ वाले स्थानों सहित अन्य जगहों पर भी बल की तैनाती की गई है। पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर महिला पुलिस बलों की तैनाती भी की गई है।

महिला श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसका विशेष ख्याल रखा गया है। प्रशासन असामाजिक तत्वों, लफंगों एवं पॉकेटमारों पर विशेष नजर रख रही है। पूजा के दौरान कही भी अप्रिय वारदात न हो, इसको लेकर पुलिस कर्मियों को विशेष हिदायत दी गई है और सादी वर्दी में भी जवानों की तैनाती की गई है। पूजा एवं विसर्जन शांतिपूर्ण तरीके से हो, इसे लेकर विशेष व्यवस्था की गई है। अग्निशामक, दंगा निराधी वाहन, एम्बुलेंस सहित भारी संख्या में पुलिस के जवानों को सुरक्षित रखा गया है। इस मौके पर एसपी ने जिले वासियों को दिपावली की शुभकामना देते हुए शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में उत्साह पूर्वक त्योहार की खुशियां मनाने की अपील की।

सबसे ज्यादा पड़ गई