किशनगंज /सागर चन्द्रा
बाइक सवार बदमाशों ने केल्टैक्स चौक के समीप जदयू नेता के पुत्र से चेन छिनतई की घटना को अंजाम दिया है। घटना के वक्त पीड़ित युवक मॉर्निंग वॉक से लौट रहा था। केल्टैक्स चौक के समीप बाइक स्टार्ट करने के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उसके गले से सोने का छीन लिया और फरार हो गया। सौदागर पट्टी निवासी पीड़ित कुणाल कोठारी पिता कमल कोठारी जब तक कुछ समझ पाता तब तक बदमाश उसकी आंखों से ओझल हो गया था।
हालांकि घटना के बाद कुणाल ने बदमाशों के भागने की दिशा में पीछा भी किया। लेकिन बदमाश उसे चकमा देने में सफल रहा। पीड़ित के द्वारा घटना की जानकारी दिये जाने के बाद मौके पर पहुंची टाउन थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस फिलहाल घटनास्थल के निकट लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर बदमाशों के पहचान में जुट गई है। बताया जाता है कि शनिवार को कुणाल का 22 वां जन्मदिन था। जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव पद पर विराजमान पिता ने उसे जन्मदिन के मौके पर सोने की चेन भेंट की थी। बताते चलें कि दो दिन पूर्व भी बाइक सवार बदमाशों ने मारवाड़ी कॉलेज के निकट जीविका दीदी से 50 हजार रुपए छीन लिया था।





























