किशनगंज :उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के नशे में 10 लोगों को किया गिरफ्तार

SHARE:


किशनगंज/सागर चन्द्रा

उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद के निर्देश पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने 10 पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी बंगाल में शराब का सेवन कर जिले की सीमा में प्रवेश कर रहे थे। लेकिन रामपुर, फरिंगगोड़ा और ब्लॉक चौक स्थित मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर तैनात उत्पाद विभाग की टीम ने संदेह के आधार पर सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

मौके पर ही ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन से जांच किये जाने पर मधुबनी निवासी रंजीत कुमार उर्फ प्रसाद, इस्लामपुर निवासी राजा राउत व निमाई कुमार दास, मुजफ्फरपुर निवासी नितेश कुमार, धमदाहा पुर्णिया निवासी मोहित कुमार उरांव, के हाट निवासी दिगंबर टोप्पो सहित शहर के रूईधासा निवासी मो.जमाल, सिटी तेघरिया निवासी सराफत अली, मोतीबाग निवासी कुमार अमर और निर्मल चौहान के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उत्पाद थाना में आरोपियों के विरुद्ध अलग अलग केस दर्ज कर शनिवार को उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई