किशनगंज :एसएसबी जवानों के द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

SHARE:

किशनगंज/सागर चन्द्रा

12 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल किशनगंज तथा नगर परिषद किशनगंज के द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। नगर परिषद के सहयोग से किशनगंज रेलवे स्टेशन परिसर में चलाये गए अभियान के दौरान एसएसबी अधिकारी और जवानों ने स्थानीय लोगों और यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया।

कमांडेंट मुन्ना सिंह के नेतृत्व में स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत अभियान के तहत जवानों के प्रयास से देखते ही देखते पूरे स्टेशन परिसर की काया पलट गई। इस मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी काईखो अतिखो, उप कमांडेंट चाओबा अंगोमचा, सहायक कमांडेंट संचार, पदम सिंह मीना के अतिरिक्त वाहिनी के जवान शामिल थे। वहीं कमांडेंट ने बताया कि विशेष स्वच्छता अभियान के तहत इस माह शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर एसएसबी के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

सबसे ज्यादा पड़ गई