कैमूर में भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह की एक झलक पाने के लिए बेकाबू हुए प्रशंसक

SHARE:

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

लल्लू भाई प्रतिष्ठान के उद्घाटन के मौके पर कैमूर पहुंची भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह की एक झलक पाने के लिए प्रशंसक बेकाबू रहे। गौरतलब हो कि लल्लू भाई प्रतिष्ठान के उद्घाटन के मौके पर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह पहली बार कैमूर पहुंची थी। इस दौरान सड़क पर हजारों की संख्या में उनके प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे। अक्षरा सिंह ने अपने अंदाज में अपने फैंस का स्वागत किया।

भोजपुरी एक्ट्रेस जैसे ही अपनी कार से उतरी प्रशंसकों की भीड़ बेकाबू हो गई। इसकी वजह से पुलिस को भीड़ को तितर-बतर करना पड़ा। अक्षरा सिंह ने अपने फैंस का अभिवादन स्वीकार करते हुए अपने गीतों के जरिए लोगों को झुमाया। अक्षरा सिंह की एक झलक पाने के लिए शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के भी लोग पहुंचे।

हर वर्ग के लोग अक्षरा सिंह को देखने के लिए पहुंचे हुए थे। इस दौरान काफी संख्या में महिला प्रशंसक भी मौजूद रही।सभी वर्ग के लोगों के कपड़ों के लिए उत्कृष्ट संस्थान के रूप में लल्लू भाई प्रतिष्ठान अपनी पहचान कई शहरों में स्थापित कर चुका है। लल्लू भाई प्रतिष्ठान के उद्घाटन के मौके पर शहर के कई नामचीन लोग शामिल हुए।

सबसे ज्यादा पड़ गई