किशनगंज :बहादुरगंज में वार्ड पार्षद द्वारा साबुन और मास्क का किया गया वितरण

SHARE:

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी


बहादुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 08 में वार्ड पार्षद तमन्ना बेगम के आवास पर स्थानीय वार्ड वाशियों के बीच कोविड-19 जैसी भयानक महामारी से बचाव हेतु मास्क एव साबुन का वितरण किया गया।वहीं वार्ड पार्षद तमन्ना बेगम ने वार्ड के लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक दिन कम से कम 10बार साबुन से हाथ जरूर धोएं, घरों से बेवजह बाहर न निकले एवम जरूरी कार्य हेतु निकलने पर मास्क का इस्तेमाल अवश्य करें साथ ही सोशल डिस्टेंस का भी पूर्णतः ख्याल रखें।

ताकि लगातार फैल रही इस भयानक संक्रमण से बचा सकें।
वहीं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रिंस आजम ने भी आमजनो से अपील करते हुए कहा कि सभी जन सरकार के द्वारा दिये जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें एवम मास्क व सेनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें ताकि खुद को सुरक्षित रखा जा सके।वहीं प्रिंस आजम ने यह भी भरोसा देते हुए कहा कि आमजनो की सुरक्षा को देखते हुए जल्द ही पूरे वार्ड को पुनः सेनेटाइज करने का कार्य किया जायेगा।


मौके पर वार्ड पार्षद तमन्ना बेगम,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रिंस आजम,सामुदायिक संगठक इकलाख अहमद,फुटकर विक्रेता संघ के अध्यक्ष मेहंदी हसन, सीआरपी नरगिस बेगम,पूजा देवी सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

सबसे ज्यादा पड़ गई