देश :रक्षा मंत्री पहुंचे लद्दाख,हथियार उठा कर चीन पाकिस्तान को दिया साफ संकेत

SHARE:

सेना ने किया शौर्य का प्रदर्शन

भारत के स्वाभिमान पर यदि चोट पहुँचाने की कोशिश की गई तो हम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे और मुंहतोड़ जवाब देंगे।

देश/डेस्क

भारत-चीन तनाव के बीच शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख के लुकुंग चौकी  पहुंचे। इस मौके पर सेना के जवानों ने अपना पराक्रम दिखाया। इस दौरान पैरा कमांडोज ने युद्धाभ्यास किया।मालूम हो कि यह वही क्षेत्र है जहां भारत और चीन के सैनिक आमने-सामने आए थे।

रक्षा मंत्री इस दौरान हथियार थाम कर निशाना लगाते दिखे और  रक्षा मंत्री द्वारा  ये सीधा संकेत दिया गया कि  दुश्मन के किसी भी कुकृत्य का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। 

रक्षा मंत्री की मौजूदगी में भारतीय सेना के टी -90 टैंक और बीएमपी पैदल सेना के लड़ाकू वाहनों ने अभ्यास किया। इस दौरान उनके साथ सेना प्रमुख श्री नरवणे और सीडीएस विपिन रावत भी मौजूद रहे । रक्षा मंत्री ने सेना के जवानों से बात कर उनका मनोबल भी बढ़ाया ।रक्षा मंत्री ने कहा कि 

जो कुछ भी अब तक बातचीत की प्रगति हुई है, उससे मामला हल होना चाहिए। कहाँ तक हल होगा इसकी गारंटी नहीं दे सकता। लेकिन इतना यक़ीन मैं ज़रूर दिलाना चाहता हूँ कि भारत की एक इंच ज़मीन भी दुनिया की कोई ताक़त छू नहीं सकती, उस पर कोई कब्ज़ा नहीं कर सकता साथ ही कहा कि 

हम अशांति नहीं चाहते हम शांति चाहते हैं।हमारा चरित्र रहा है कि हमने किसी भी देश के स्वाभिमान पर चोट मारने की कभी कोशिश नहीं की है।भारत के स्वाभिमान पर यदि चोट पहुँचाने की कोशिश की गई तो हम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे और मुंहतोड़ जवाब देंगे।रक्षा मंत्री ने कहा कि 

भारतीय सेना के ऊपर हमें नाज़ है। मैं जवानों के बीच आकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। हमारे जवानों ने शहादत दी है। इसका ग़म १३० करोड़ भारतवासियों को भी है।
भारत का नेतृत्व सशक्त है। हमें श्री नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिला है। फ़ैसला लेने वाला प्रधानमंत्री मिला है। मालूम हो कि इससे पूर्व प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भी लद्दाख का दौरा कर चुके है और उन्होने भी साफ शब्दों में कह दिया था कि देश की संप्रभुता के साथ खिलवाड़ करने वालो को बख्शा नहीं जाएगा और अब रक्षा मंत्री के दौरे के बाद एक बात पूरी तरह साफ हो चुकी है की भारतीय सेना चीन और पकिस्तान को करारा जबाव देने के लिए पूरी तरह तैयार है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई