नेपाल के प्रधान मंत्री भगवान राम पर ब्यान देकर अपने ही देश के नागरिकों का झेल रहे है विरोध

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली अपने ही बयान पर घिर गए है और नेपाल में ही उनका विरोध हो रहा है ।मालूम हो कि केपी शर्मा ओली ने कहा था कि   अयोध्या भारत में नहीं, बल्कि बीरगंज में स्थित एक छोटा सा गांव है। साथ ही भगवान राम को नेपाली बताया। इस बयान के बाद ओली अपने ही देश में घिरते दिख रहे हैं। नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री बाबू राम भट्टाराई ने ट्वीट किया,‘‘आदि-कवि ओली द्वारा रचित कलयुग की नई रामायण सुनिए, सीधे बैकुंठ धाम का यात्रा करिए।

ना सिर्फ पूर्व प्रधान मंत्री बल्कि बड़े पैमाने पर नेपाल के प्रधानमंत्री का मज़ाक सोशल मीडिया पर उड़ाया जा रहा है ।मालूम हो कि नेपाल के प्रधानमंत्री की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है जिसके बाद ओली द्वारा इस तरह का बयान दिए जाने के बाद लोगो का आक्रोश झेल रहे है ।

प्रधान मंत्री ओली ने जब से बयान दिया उसके बाद ना सर्फ नेताओ मे बल्कि साधु संतो के साथ साथ नागरिकों में भी गुस्सा है और लोगो का कहना है कि केपी ओली अपने फायदे के लिए नेपाल और भारत की दोस्ती को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं ।

नेपाल के प्रधान मंत्री भगवान राम पर ब्यान देकर अपने ही देश के नागरिकों का झेल रहे है विरोध