देश/डेस्क
सुनने में भले ही यह अटपटा लगे ।लेकिन यह सच है कि एक व्यक्ति ने अपने शौक को नया रूप दे दिया है ।बेलगौम, कर्नाटक के रहने वाले एक फोटोग्राफर रवि होंगल ने जो कि पेशे से फोटोग्राफर है ने एक तीन मंजिला कैमरा आकृति का घर बनवाया।

फोटो ग्राफर की पत्नी रानी ने अपने कैमरे की आकृति वाले घर के बारे में बताया कि मेरे पति (रवि होंगल) फोटोग्राफर हैं और उन्होंने मुझे भी फोटोग्राफी सिखाई साथ ही कहा कि हमारा सपना था कि हम घर कैमरे की आकर का बनाएंगे। यही नहीं इस दंपत्ति ने अपने तीन बेटों का नाम भी कैमरों के नाम पर रखा है जिनके नाम कैनन(Canon), निकोन(Nikon)और एप्सन(Epson) है।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 225