किशनगंज /संवादाता
सीमावर्ती किशनगंज जिले के हरुआडांगा जैसे सुदूर देहाती क्षेत्र में रहने वाली श्री मति उषा अग्रवाल की सबसे छोटी पुत्री तुलसी अग्रवाल ने सीबीसीई 12 वी की परीक्षा में 95.2% अंक लाकर ना सिर्फ परिवार का नाम रौशन किया है बल्कि किशनगंज जिले का भी नाम गौरवान्वित किया है ।
जानकारी के मुताबिक तुलसी ने वाणिज्य संकाय से परीक्षा दिया था और कई चुनौतियों का सामना करते हुए उसने परीक्षा दी । जिसके बाद बेहतर परिणाम आने से सभी खुश है ।तुलसी भाई बहनों में सबसे छोटी है और उसकी इस सफलता से पूरे परिवार में उत्साह का माहौल है ।
तुलसी की बड़ी बहन दीपा अग्रवाल, उत्तरा अग्रवाल ,वर्षा अग्रवाल ,पूजा अग्रवाल एवं भाई आशीष अग्रवाल ने उसकी इस सफलता के बाद अत्यधिक खुश है और सभी भाई बहनों ने उसकी सफलता के लिए मां श्रीमति उषा अग्रवाल को इसका श्रेय दिया है । तुलसी ने बताया कि आगे वो और मेहनत करेगी ताकि इससे भी बेहतर परिणाम आए