अररिया :फारबिसगंज में 9सूत्री मांगों के समर्थन में सेविका सहायिका ने सौंपा ज्ञापन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /सुमन ठाकुर

सेविका / सहायिका संघ फारबिसगंज में बाल विकास परियोंजना पदाधिकारी के समक्ष संघ के जिला संरक्षक रमेश मेहता के अध्यक्षता में शुक्रवार को बिहार राज्य ऑगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में 9 सुत्री मॉगों को लेकर सेविका पुनम कुमारी रंजना कुमारी पुनम देवी के हाथों से बाल विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया ।

संरक्षक रमेश मेहता ने कहा जब तक सरकार संघ की मांगों पुरा नहीं करती तब तक चरणबद्ध आन्दोलन चलता रहेगा ।तेलंगना, झारखण्ड ,हरियाना, जैसे राज्यों की तरह सेविका सहायिका को मानदेय के साथ – साथ सारी सुविधा उपलब्ध कराने का काम करना चाहीए । बिहार सरकार सेविका सहायिका को चार घंटे का काम के बदले आठ घंटा काम लेती है, पर मानदेय जीरो के बराबर।

महिला कार्यकर्ताओं के साथ बिहार सरकार अनदेखी कर रही है ।अगर सरकार सेविका सहायिका के साथ अनदेखी की तो आगामी चुनाव में सरकार गिराकर नई सरकार बनाने में अहम भुमिका होगी । बिहार सरकार महिलाओं का शोषण करना बन्द करे ,ओर हमारी मांगों को पुरा करने का काम करे ।सेविका की कड़ी मेहनत के कारण पोलियो मुक्त बिहार बना ।

बच्चों का मृत्यु दर घटी ।कुपोषण मुक्त बिहार हो रहा है । टीकारण ,गर्भवती महिलाएँ सभी का देखरेख घर घर जाकर इस कोरोना संकट घड़ी में भी देख रेख करना । महिलाओं को जागृत करना । स्वच्छ स्वस्थ्य बिहार बनाने में सरकार के साथ कदम में कदम मिलाकर कोविड – 19 का प्रकोप में घर घर जाकर जनहीत में अपना जीवन को न देखकर सरकार का कार्य कर रही है ।इसके वनिस्पत सेविका / सहायिका को जीवन यापन करने के लिए पूर्व से ही संकट बरकरार है ।

इन्हीं सब कारणों को लेकर सरकार से अपनी मॉगों को लेकर चरणबद्ध आन्दोलन जारी किया गया है । आज के कार्यक्रम में उपस्थित उषा कुमारी , प्रतिमा केशरी , पुनम कुमारी , रंजना कुमारी , रेखा कुमारी ,अर्चना कुमारी इत्यादी दर्जनों सेविका सहायिका उपस्थित हुई ।

अररिया :फारबिसगंज में 9सूत्री मांगों के समर्थन में सेविका सहायिका ने सौंपा ज्ञापन