Search
Close this search box.

जल स्रोत एवं पीएम आवास योजना को लेकर कैमूर डीएम का कड़ा निर्देश,कहा हर हाल में जल स्रोतों को करें अतिक्रमण मुक्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कैमूर जिला अधिकारी इन दिनों जल जीवन हरियाली के तहत तालाब, पोखरा, कुआं एवं जल स्रोत को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर काफी एक्शन में दिखाई पड़ रहे हैं। उनके द्वारा इसी संबंध में एक बैठक आहूत की गई जिसमें सभी अंचल अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि सभी जल स्रोतों को चिन्हित करके उन्हें अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। वही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की भी समीक्षा करते हुए उसे यथा शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया।






जिलाधिकारी ने कहा कि जिन लोगों के पास प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए भूमि नहीं है उन्हें अंचलाधिकारी भूमि उपलब्ध कराएं हर हाल में सभी योजनाएं समय से पूरी होनी चाहिए बताते चलें कि दिनांक- 15/05/2022 को जिला पदाधिकारी कैमूर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में जल जीवन हरियाली अभियान एवं प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित बैठक आयोजित की गई, जिसमें निम्नांकित बिंदुओं पर चर्चा किया गया।

जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत कुओ, तालाबो को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कराने का जिला पदाधिकारी कैमूर के द्वारा सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया। जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत अवयवों को मोबाइल ऐप के माध्यम से यथाशीघ्र फोटो अपलोड कराने हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रोग्राम पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री आवास अंतर्गत भूमिहीन लाभुकों को भूमि उपलब्ध कराने हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया।बैठक में अपर समाहर्ता कैमूर, डायरेक्टर डीआरडीए कैमूर, अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कैमूर, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी कैमूर, सभी अंचलाधिकारी कैमूर, सभी प्रोग्राम पदाधिकारी कैमूर इत्यादि लोग उपस्थित थे।






जल स्रोत एवं पीएम आवास योजना को लेकर कैमूर डीएम का कड़ा निर्देश,कहा हर हाल में जल स्रोतों को करें अतिक्रमण मुक्त

× How can I help you?