बुद्ध पूर्णिमा को मनाएगा गायत्री परिवार यज्ञ दिवस
देश-विदेश में लाखों घरों में होगा गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ
किशनगंज /प्रतिनिधि
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में पर्यावरण संरक्षण और विश्वशांति के लिए गायत्री परिवार द्वारा राष्ट्रीय ओर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सामूहिक यज्ञ दिवस 15, 16 मई को लाखो घरों में यज्ञ सम्पन्न किया जा रहा है । गायत्री परिवार के ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा ने बताया कि विश्व शांति, जनकल्याण व पर्यावरण संरक्षण के लिए घर घर गायत्री महायज्ञ किया जा रहा है । 15 मई को जिले के सभी प्रखंड समन्वय व गायत्री परिजनों के सहयोग से सैकड़ों घरों में एक कुंडीय यज्ञ किया गया । वैश्विक सुख शांति और प्रगति के लिए, विश्व में एकता, समता, ममता का वातावरण निर्मित करने के लिए विराट वैश्विक यज्ञीय प्रयोग बीते तीन वर्षों से अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
युवा प्रकोष्ठ सौरभ कुमार ने कहा कि सोमवार को 16 मई बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सुबह 8 से 12 बजे तक एक साथ एक समय में यज्ञ आयोजित किया जा रहा है। गायत्री यज्ञ में 24 बार गायत्री महामंत्र व 5 बार महामृत्युंजय मंत्र की आहुतियां अर्पित करने की बात कहीं इस वर्ष गायत्री परिवार बुद्ध पूर्णिमा को यज्ञ दिवस मनाएगा। यह आयोजन 15 और 16 मई को किया जा रहा है। इस अवसर पर देश-विदेश में लाखों घरों में एक साथ गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ किया जाएगा। यदि कोई परिजन यज्ञ न कर पाए तो वह पांच दीपक जलाकर गायत्री मंत्र से अपनी आहुति दे सकते है ।
गायत्री और यज्ञ हमारी संस्कृति के माता- पिता हैं। मां गायत्री हमें जीवन जीने का दर्शन सिखाती हैं और भगवान यज्ञ हमें जीवन जीने की कला सिखाते हैं। ये ही ज्ञान और कर्म रूपी जीवन रथ के दो पहिये हैं। इन दिनों मानव जाति अनास्था के दौर से गुजर रही है। साधन भरे पड़े हैं, पर साधना का अभाव है। इसी कारण ज्ञान, धन और शक्ति मिलकर भी सुख-शांति और संतुष्टि प्रदान नहीं कर पा रहे है। अत: स्थायी सुख-शांति और संतुष्टि के लिए गायत्री और यज्ञमय जीवन की आवश्यकता आन पड़ी है ।
कार्यक्रम में जिला समन्वय समिति के सदस्य सभी प्रखंड समन्वयक एवं गायत्री परिवार के परिजनों के सहयोग से गृहे गृहे गायत्री यज्ञ सम्पन्न किये जा रहे है ।