ड्रोन की मदद से दबोचे गए दो शराब तस्कर, भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

शराब तस्करी के साथ साथ पियक्कड़ों पर लगाम कसने के लिए उत्पाद विभाग की टीम ड्रोन कैमरे की मदद से लगातार निगहबानी कर रही है। ड्रोन की मदद से टीम ने बंगाल से शराब तस्करी कर ले जाये बाइक का पीछा किया। हालांकि इस दौरान तस्करों ने ड्रोन को चकमा देने का भरपूर प्रयास किया। लेकिन उनकी सारी चालाकी धरी की धरी रह गई।






पीछा कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने कोचाधामन थाना क्षेत्र के भवानीगंज के निकट टीभीएस हयाते बाइक को पकड़ लिया। हालांकि तलाशी के दौरान बाइक की डिक्की से मात्र दो बोतल शराब बरामद किया गया। घटना के बाद कोचाधामन थाना क्षेत्र के भगाल गांव निवासी बाइक सवार अमीर अंसारी और नूर आलम उर्फ शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर शनिवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।






ड्रोन की मदद से दबोचे गए दो शराब तस्कर, भेजा गया जेल