किशनगंज /संवाददाता
बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव सह निदेशक द्वारा जारी अधिसूचना संख्यां 93 दिनांक 14/05/2022 के द्वारा बिहार राज्य हज कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें विभागीय गाइडलाइंस पर अलग अलग संस्थाओं के 16 लोगों को सदस्य मनोनित किया गया है। जिसमे कोचाधामन के पूर्व विधायक सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर मुजाहिद आलम को सदस्य बनाया गया है।
इसके अतिरिक्त खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, विधान पार्षद खालिद अनवर, विधान पार्षद गुलाम गौस, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मो० इरशादुल्लाह, शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अफ़ज़ल अब्बास, इमारत ए शरिया, फुलवारी शरीफ के मौलाना सनाउल होदा कास्मी, एदारा ए शरीया के अमजद रजा, अब्दुल हक, मनेर शरीफ़ के मौलाना तारिक एनायत, खानकाह मोजीबिया, पटना के मौलाना मिन्हाज उद्दीन, खानकाह बारगाह ए इश्क तकीया शरीफ मित्तन घाट, पटना के सैयद शाह आमिर शाहिद के अलावे किशनगंज जिला अंतर्गत कोचाधामन प्रखंड के मौधो पंचायत की मुखिया बीबी कुलसुम आरा, काको, जहानाबाद के मुखिया मेराज अहमद उर्फ सुड्डू, नालन्दा के परसुराय प्रखंड से मुखिया तबस्सुम प्रवीण को सदस्य बनाया गया है।
किशनगंज जिले से पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम एवं मौधो पंचायत की मुखिया कुलसुम आरा को बिहार राज्य हज कमेटी का सदस्य बनाए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान के प्रति जिले वासियों ने आभार प्रकट किया है । वही सदस्य मनोनित किए जाने पर लोगो ने पूर्व विधायक को बधाई दी है।