किशनगंज /प्रतिनिधि
गुरुवार को जिला पदाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री, के द्वारा किशनगंज जिला में बाढ़ निरोधी तैयारियों के अनुश्रवण के क्रम में किशनगंज प्रखंड अंतर्गत दौला, मंझौक, तौबानगर, फुलवरिया, अर्राबारी एवं गाछपाड़ा तटबंध में विभिन्न स्थानों पर किए जा रहे हैं महत्वपूर्ण कटाव निरोधी कार्य एवं बाढ़ निरोधी कार्यो के अनुश्रवण किया गया ।

मौके पर अपर समाहर्ता , प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा प्रबंधन, कार्यपालक पदाधिकारी बाढ़ नियंत्रण एवं निस्सरण भी उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित को बाढ़ निरोधी कार्य 30 मई,2022 तक पूरा करने हेतु निदेशित किया गया।निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया।
Post Views: 146