किशनगंज :सदर अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मची अफरा-तफरी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

सदर अस्पताल में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। दवा वितरण काउंटर और रजिस्ट्रेशन काउंटर के निकट स्थित बोर्ड से आग की ऊंची लपटों के साथ साथ काला जहरीला धूंआ निकलता देख उपस्थित मरीज और उनके परिजनों के साथ साथ अस्पताल कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया। किसी अनिष्ट की आशंका से लोग शोर मचाते हुए बाहर की दिशा में भागने लगे। जिससे कुछ देर के लिए अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया।






इस दौरान सबसे ज्यादा मुसीबत का सामना इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों को करना पड़ा। जहरीले धूंआ के कारण उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। ऐन वक्त पर राष्ट्रीय लक्ष्य प्रमाणीकरण के लिए केंद्रीय टीम के सदर अस्पताल में मौजूद रहने से अस्पताल कर्मियों के हाथ पांव फूल गये। शोरशराबे की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय युवक अग्नि रोधक यंत्र के सहारे किसी तरह आग पर काबू पा लिया। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सदर अस्पताल की लुंजपुंज विद्युत व्यवस्था विगत कई महीनों से हादसे को निमंत्रण दे रही है। अगर जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो कभी भी भीषण दुर्घटना घटित होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।






[the_ad id="71031"]

किशनगंज :सदर अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मची अफरा-तफरी