विशेष भू सर्वेक्षण के तहत बहादुरगंज के दो राजस्व ग्राम में किश्तवार का कार्य किया गया शुरू

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत चटर्जी

बिहार विशेष भू-सर्वेक्षण के तहत शिविर कार्यालय – बहादुरगंज 02 के राजस्व ग्राम- वनगांव में किस्तवार का कार्य शुरू किया गया।बिहार विशेष भू-सर्वेक्षण कार्यक्रम के तहत अंचल बहादुरगंज में विशेष भू-सर्वेक्षण शिविर कार्यालय संख्या- 02 के अंतर्गत राजस्व ग्राम- बंगामा  में किश्तवार कार्य शुरू किया गया।शिविर प्रभारी सह विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि किस्तवार के प्रक्रम में भू-खण्डों (प्लॉटों) की नम्बरिंग (उतर पश्चिम दिशा से दक्षिण पूर्व दिशा की ओर) एवं सत्यापन, मानचित्र का सत्यापन एवं ग्राउन्ड ट्रूथिंग का कार्य किया जाएगा।भू- सर्वेक्षण के सफल कार्यान्वयन के लिए संबंधित मौजे के रैयातों को अपनी जमीन से जुड़े दस्तावेज (पूर्व का खतियान, केवाला, बंदोबस्ती का पर्चा, भूदान का पर्चा, लाल कार्ड इत्यादि) के साथ प्लॉट पर मौजूद रहना होगा, ताकि जमीन से जुड़ी स्वामित्व की पुष्टि मौके पर हो सके। किश्तवार कार्य पूर्ण होने के बाद खानापूरी का कार्य किया जाएगा। खानापुरी का कार्य पूर्ण होने के बाद रैयातों को खानापुरी पर्चा (LPM) का नक्शा उपलब्ध कराया जाएगा। उसके बाद प्राप्त दावा आपत्ति का निस्पादन 30 कार्य दिवस में किया जाएगा। 






किस्तवार, खानापुरी एवं सुनवाई की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतिम अधिकार अभिलेख (खतियान) का प्रकाशन किया जाएगा। अंतिम अधिकार अभिलेख के प्रकाशन के बाद प्राप्त आपतियों का सुनवाई एवं निष्पादन किया जाएगा। उसके बाद अंतिम अधिकार अभिलेख (खतियान) तथा मानचित्र का अंतिम रूप से प्रकाशन एवं खतियान व नक्शा रैयातों को उपलब्ध कराया जाएगा।

        शिविर प्रभारी श्री कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि शिविर संख्या- बहादुरगंज 02 के अंतर्गत कुल  26 राजस्व ग्राम है, जिसका शिविर कार्यालय- मनरेगा भवन बंगामा है।राजस्व ग्राम- बंगामा के किश्तवार कार्य में मुख्य रूप से शिविर प्रभारी कौशलेंद्र कुमार , विशेष सर्वेक्षण कानूनगो श्री अरूण कुमार,विशेष सर्वेक्षण अमीन इंजीनियर श्री रविकिशन भारती और संबंधित राजस्व ग्राम के जनप्रतिनिधियों  एवं रैयत मौजूद थे।









विशेष भू सर्वेक्षण के तहत बहादुरगंज के दो राजस्व ग्राम में किश्तवार का कार्य किया गया शुरू