प्लास्टिक मुक्त अभियान के लिए जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालय में आयोजित होगी निबंध प्रतियोगिता

SHARE:

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

प्लास्टिक मुक्त अभियान के लिए सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। गौरतलब हो कि प्लास्टिक मुक्त अभियान के लिए जिला स्तर पर सर्वोत्तम लेख के लिए 5,000 रुपए प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो दिया जाएगा।

बता दें कि बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद की ओर से राज्य स्तर पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। दरअसल बच्चों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता कराई जा रही है। जिसमें विद्यालय को की सहभागिता अपेक्षित है।

प्लास्टिक युक्त ईयर बर्ड्स, गुब्बारों के लिए प्लास्टिक की डंडी प्लास्टिक के झंडे, कैंडी स्टिक, आइसक्रीम की डंडी, थर्मोकोल और सजावटी सामग्री प्लेट कप गिलास कांटा चम्मच चौक इंस्ट्रक्टर मिठाई के डिब्बे निमंत्रण कार्ड और सिगरेट पैकेट के इर्द-गिर्द लपेटने या पैक करने वाली फिल्में 100 माइक्रोन कम मोटाई वाले प्लास्टिक किया पीवीसी बैनर प्रतिबंधित किया गया है।

स्कूली छात्रों के बीच जागरूकता अभियान को लेकर विद्यालय स्तर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन 18 अप्रैल को 12 से 1 बजे तक किया जाएगा।विद्यालय द्वारा मूल्यांकन कर चयनित सर्वश्रेष्ठ एक लेख को राज्य परिषद के ईमेल आईडी पर प्रेषित करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल को शाम 5बजे तक है।












सबसे ज्यादा पड़ गई