कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के मोहनिया थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुप्त सूचना के आधार पर कैमूर पुलिस के एंटी लिकर टास्क फोर्स एवं उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम द्वारा एक ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर यू0पी0 -78- सी0एन0 5545 से 5700 बोतल (180ml, 375ml, 750ml) विदेशी शराब कुल-2952 लीटर शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया ।
गिरफ्तार व्यक्ति 1. मोहनलाल (चालक) पिता-बहुरी लाल सा०-शिव मंदिर भगीपुर, थाना-कोतवाली नगर, जिला-एटा, उत्तर प्रदेश 2. मोहम्मद शमीम (सहचालक) पिता- रियाज अहमद,सा०-ईदगाह कॉलोनी, थाना- बेहजोई देहात, जिला-सम्भल, उत्तर प्रदेश 3. नुमान पिता-मुस्ताक सा०-ईदगाह कॉलोनी, थाना- बेहजोई देहात, जिला-संभल, उत्तर प्रदेश 4. निर्मल सक्सेना उर्फ मिंटू पिता-योगेंद्र कुमार सिंह सा०-नगहर, थाना- बिक्रम, जिला- पटना के बताए जा रहे हैं। इन सभी के पास से 04 मोबाइल एवं 38,800 रुपए नगद भी बरामद किया गया ।
बताते चलें कि कैमूर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एंटी लिकर एवं उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा मोहनिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर शराब चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी गुप्त सूचना मिली की एक ट्रक से काफी मात्रा में शराब की खेप बिहार में भेजी जा रही है। जिसके बाद उक्त नंबर की ट्रक को आते देखकर उसे रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसके अंदर काफी मात्रा में शराब बरामद किया गया ।वहीं शराब को लेकर जा रहे चार शराब तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सभी लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ करते हैं पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।





























