कैमूर में एमएलसी चुनाव के लिए जमकर बरसे वोट, 99.49 तक हुई वोटिंग, डीएम नवदीप शुक्ला ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा

SHARE:

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कैमूर में एमएलसी चुनाव के लिए मतदाताओं ने जमकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। रोहतास कैमूर स्थानीय प्राधिकारी चुनाव के लिए कैमूर में 99.49% वोटिंग हुई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने मतदान केंद्रों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने बताया कि कैमूर में शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। इसके अलावा जिले के वरीय अधिकारियों ने भी मतदान केंद्रों का जायजा लिया।






मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हो गई जो शाम 4 बजे तक हुई। जिले के नुआव प्रखंड में 100% वोटिंग हुई। जबकि रामगढ़ में 99.40 दुर्गावती में 100% मोहनिया में 98.62%, कु दरा में 100% अधौरा में 100% रामपुर में 99.25% भगवानपुर में 100% भभुआ में 99.20% चांद में 98.96% और चैनपुर में 100% वोटिंग हुई। इस प्रकार जिले में कुल 2179 मतदाता थे जिसमें 2168 मतदाताओं ने मतदान किया। बता दे कि 7 अप्रैल को सासाराम में मतगणना के बाद चुनाव में विजेता की घोषणा होगी।











सबसे ज्यादा पड़ गई