अज्ञात वाहन की ठोकर से जुगाड़ वाहन चालक घायल

SHARE:

सोशल मीडिया में वायरल तस्वीर से घायल की हुई पहचान

किशनगंज /सागर चन्द्रा

फरिंगगोड़ा के निकट एन एच 27 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से जुगाड़ वाहन के परखच्चे उड़ गए जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने अज्ञात जुगाड़ वाहन चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद उसे एमजीएम मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया। लेकिन एमजीएम कॉलेज के द्वारा भी मरीज को हायर सेंटर रेफर किये जाने के बाद उसे वापस सदर अस्पताल लाया गया। इस बीच सोशल मीडिया में घायल की तस्वीर वायरल हो गई।

वायरल तस्वीर के आधार पर घायल की पहचान बंगाल के करणदिघी थाना क्षेत्र के बालाहार कॉलोनी निवासी मो.असराफुल के रूप में की और परिजनों को घटना की जानकारी दी। दुर्घटना में असराफुल के घायल होने की जानकारी मिलते ही उसके परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गए और घायल को इलाज के लिए पुर्णिया स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है। वहीं परिजनों ने बताया कि असराफुल जुगाड़ वाहन में सामान लादकर सिलीगुड़ी गया था। जहां से लौटने के क्रम में फरिंगगोड़ा के निकट वह हादसे का शिकार हो गया।