किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला शतरंज संघ द्वारा शनिवार की देर शाम तेघरिया स्थित गट्टानी कंपलेक्स में संचालित की जा रही एक शतरंज प्रशिक्षण केंद्र “किशनगंज चेस अकैडमी” में उसके प्रशिक्षुओं के बीच एक नि:शुल्क जूनियर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें करीब डेढ़ दर्जन खिलाड़ियों ने भाग लिया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा इस केंद्र के संचालक कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि अपने-अपने विभागों में रिया गुप्ता, माहिता अग्रवाल , एवं रिजु पाल चैंपियन बने। ग्रुप ए में रिया के बाद क्रमशः रोहन गुप्ता, प्रत्युशी जैन, रुपिका जैन एवं अन्य ने जगह बनाई।
जबकि ग्रुप बी में दीपा दास, सोना दास ,रणवीर रमेश शाह एवं अन्य क्रमशः माहिता के पीछे पीछे रहे। वहीं ग्रुप सी में विराट सिंह चौहान, मानव तमांग एवं तेजस चितलांगिया ने दूसरे से चौथा स्थान प्राप्त किया।इन विजेता खिलाड़ियों को संघ के वरीय उपाध्यक्ष मनोज गट्टानी ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चों के मानसिक विकास हेतु शतरंज एक बेहतरीन खेल है जिसे समाज के द्वारा सर्वदा बढ़ावा मिलते रहना चाहिए। मौके पर संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार , सहायक सचिव रोहन कुमार, मुकेश कुमार, एवं कई स्थानीय लोग मौजूद थे।





























