सुपौल /राजीव कुमार
8 वी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के खास मौके पर सुपौल जिले से सटे भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 45 वीं बटालियन वीरपुर के संदीक्षा परिवार की महिलाओं ने महिलाओं के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए।एसएसबी 45 वीं बटालियन मुख्यालय वीरपुर के संदीक्षा सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मंगलवार को संदीक्षा परिवार की अध्यक्ष रीना कुमारी की अध्यक्षता में महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिक्षा सेल्फ डिफेंस सीमा पर रहने वाली एसएसबी की महिला जवानों के सराहनीय कार्य एवं उनके आत्म उत्साह के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई ।
महिलाओं को संबोधित करती हुई अंकिता कुमारी ने बताया कि महिलाओं का खुद स्वस्थ होना उनके खुद के साथ उनके परिवार के लिए कितना आवश्यक है साथ ही स्वस्थ होकर ही वह अपने परिवार को तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित कर सकती हैं।


























