किशनगंज /प्रतिनिधि
जिले के थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को अब रक्त की कमी से जूझना नहीं पड़ेगा मालूम हो कि किशनगंज ब्लड डोनर्स संस्था द्वारा जिले के थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को गोद लिया गया है । संस्था के अध्यक्ष भावेश जलान ने बताया कि जिले में कुल 80 बच्चे है जो कि थैलेसीमिया जैसे गंभीर बीमारी से ग्रसित है और उनके अभिभावकों को रक्त के लिए दर दर भटकना पड़ता है जिसके बाद संस्था द्वारा यह निर्णय लिया गया कि सभी बच्चो को गोद लिया जाए एवं उन्हें जब भी रक्त कि आवश्यकता होगी उपलब्ध करवाया जाए ।


























