Search
Close this search box.

किशनगंज :पोठिया में पुलिस एवं प्रेस एकादश के बीच खेला गया फ्रेंडली क्रिकेट मैच,पुलिस टीम ने कप पर जमाया कब्जा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /इरफान

बिहार पुलिस सप्ताह के अंतिम दिन रविवार को पोठिया प्रखंड कार्यालय के मैदान में पोठिया थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह की उपस्थिति में प्रेस एकादश और पुलिस एकादश के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच आयोजित किया गया।पुलिस एकादश के कप्तान पोठिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह व प्रेस एकादश की ओर से विद्यानंद मेहता ने अपनी टीम की ओर से भूमिका निभाई।मैच का शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ।मैच में प्रेस एकादश के कप्तान विद्यानंद मेहता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।मैच सोलह (16)ओवर का खेला गया।

पहली पारी में प्रेस एकादश ने निर्धारित सोलह ओवर में 147 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाये,और पुलिस टीम को 148 रन का लक्ष्य रखा।दूसरी पारी में पुलिस एकादश अपने निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए 14 ओवर दो गेंद में 148 रन बनाए और दो विकेट से मैच जीता।मैन ऑफ द मैच पुलिस टीम के राहुल घोषित हुए।इन्होंने इस मैच में सर्वाधिक 54 रन बनाए।अंपायर में अमित केशरी और आनंद कामती मौजूद रहे।मैच कॉमेंटेटर गोपाल अग्रवाल थे।स्कोरर वन विभाग के कर्मी गौरव कुमार ने किया।

पुलिस एकादश की टीम में मुख्य रूप से पोठिया थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार सिंह,प्रशिक्षु दारोगा सिद्धार्थ कुमार,मो0 कलीमुद्दीन,व एसआई रुद्रदेव ठाकुर शामिल रहें तो वहीं प्रेस एकादश की टीम में मुख्य रूप से विद्यानंद मेहता,पंकज भारती,चंदन झा,मो0 रकीब,निशांत कुमार व राजकुमार राय ने अपनी पारी खेली।

किशनगंज :पोठिया में पुलिस एवं प्रेस एकादश के बीच खेला गया फ्रेंडली क्रिकेट मैच,पुलिस टीम ने कप पर जमाया कब्जा

× How can I help you?