Search
Close this search box.

कैमूर में मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा में मोबाइल के साथ परीक्षार्थी पकड़ाया,भभुआ थाने के किया गया हवाले

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे) :

कैमूर में मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा में मोबाइल के साथ एक परीक्षार्थी को परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। पकड़े गए परीक्षार्थी को भभुआ थाने के हवाले कर दिया गया है।गौरतलब हो कि केंद्रीय चयन परिषद से आयोजित मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा जिले में बनाए गए 10 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई।

जिला मुख्यालय के प्लस टू हाई स्कूल में परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी सुशील कुमार पिता सिपाही पासवान ग्राम चिलबिली थाना कुदरा के पास से मोबाइल पकड़ा गया। जिसे भभुआ थाने को सौंप दिया गया। कैमूर में 10 परीक्षा केंद्रों पर केंद्रीय चयन परिषद से आयोजित मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया।

सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। परीक्षा में 5818 परीक्षार्थियों को शामिल होना था जिसमें 4988 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 830 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

कैमूर में मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा में मोबाइल के साथ परीक्षार्थी पकड़ाया,भभुआ थाने के किया गया हवाले

× How can I help you?