किशनगंज :जिला शतरंज संघ द्वारा शतरंज प्रतियोगिता आयोजित,धान्वी, सूरोनॉय एवं अमन बने चैंपियन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिला शतरंज संघ द्वारा इनडोर स्टेडियम डुमरिया में एक नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 49 बालक-बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया।

संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता के महिला ओपन विभाग में धान्वी कर्मकार चैंपियन बनी। इनके पीछे-पीछे क्रमशः पलचीन जैन, प्रत्युषी जैन, श्वेता कुमारी, दृष्टि दिया, रुपिका जैन, देवांशी बिहानी, आराध्या सिंह, अनीशा बनर्जी अन्य जैन एवं महविश फातिमा ने जगह बनाई।

वहीं ओपन विभाग में अमन कुमार गुप्ता ने बाजी मारी । रोहन कुमार, चेतन दुग्गर, मुकेश कुमार, सौरभ कुमार, अनंत मित्तल, देव कुमार, अभ्रजीत दास, अदनान रजा, आदित्य दुबे, आदित्य सिंह एवं अरमान हुसैन अगले स्थानों पर काबिज हुए।

अंडर-12 बालक वर्ग में सूरोनोय दास चैंपियन बनें। आयुष कुमार, रित्विक मजूमदार, रूशील झा, रचित बिहानी, आदित्य साह, शिवम राय, हित नारायण, दिव्यांशु दीप, जॉयब्रतो दत्ता, रामित जैन, ग्रंथ जैन, पुनीत दुबे, आरव कुमार, हिमांश जैन, युवराज शाह एवं जय पाल ने क्रमशः दूसरे से लेकर 17 वे स्थान को प्राप्त किया।

इन सारे विजेताओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सत्यदेव कुमार की ओर से ट्रॉफी और मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। विजेताओं को पुरस्कृत करने में मुख्य अतिथि के साथ-साथ अतिथि के रूप में मौके पर उपस्थित संघ के उपाध्यक्ष श्री राजेश कुमार दास, श्री विशाल जैन, सौरव बिहानी, श्रीमती नेहा जैन, संघ के सहायक सचिव सुधांशु सरकार एवं अन्य ने भी अपना हाथ बंटाया।

किशनगंज :जिला शतरंज संघ द्वारा शतरंज प्रतियोगिता आयोजित,धान्वी, सूरोनॉय एवं अमन बने चैंपियन