पोठिया प्रखंड क्षेत्र के बुधरा पंचायत के वार्ड संख्या 05,में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के गठन हेतु वार्ड सदस्य निखत प्रवीण की अध्यक्षता में वार्ड सभा का आयोजन पंचायत सरकार भवन बुधरा पोठिया के प्रांगण में किया गया।बैठक में वार्ड सभा में उपस्थित सभी ग्रामीणों को समिति के गठन हेतु पंचायती राज बिहार सरकार द्वारा दिये गए दिशा निर्देश को वार्ड सदस्य सह अध्यक्ष निखत प्रवीण द्वारा बताया गया।
जिसके बाद चर्चा के उपरांत सर्व सम्मति से अरफी बेगम को सचिव,जमीमा खातून जीविका सदस्य व पंच साबेरा खातून,रविंद्र राय,मो0 राजिक,अनजामल हक को सदस्य पद पर सर्वसम्मति से चयन किया गया।वहीं वार्ड संख्या 04 में भी सचिव पद हेतु वार्ड संख्या 4 स्थित पियाकुरी आंगनबाड़ी में एक बैठक आहूत की गई। जिसमे वार्ड सदस्य सह अध्यक्ष नीलम बेगम के अध्यक्षता में ऐवाब आलम को सचिव पद पर चुना गया।