शिक्षिका शबाना के हत्यारे पति अबरार को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल 

SHARE:

सितंबर 2021 में हुई थी शबाना की हत्या

बंगाल के हटवार में गठरी में बंद मिली थी शबाना की लाश

परिजनों ने हत्यारे को फांसी दिए जाने की मांग की

किशनगंज /अब्दुल करीम


शिक्षिका शबाना कि हत्यारे अबरार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मालूम हो कि शिक्षिका शबाना ने अबरार से प्रेम विवाह किया था लेकिन बीते महीनों उसकी हत्या कर दी गई थी । शिक्षिका शबाना की जघन्य तरीके से हत्या के बाद परिजनों द्वारा जो कहानी बताई गई, उसके बाद प्यार से आप का भी विश्वास शायद उठ जाए । किशनगंज के सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली शबाना ने खुशहाल जीवन की आश में 2018 में अबरार से प्रेम विवाह किया था और उस पर बहुत विश्वास करती थी ।शबाना की इससे पहले भी पांजीपाडा में शादी हुई थी, लेकिन किसी वजह से तलाक हो गया था। जिसके बाद शहर के ही लोहार पट्टी का रहने वाला अबरार उसके जीवन में आया था और वो उससे बेइंतेहा प्यार करती थी।अबरार प्यार के नाम पर सिर्फ शबाना का उपयोग कर रहा था। इस बात से अनभिज्ञ शबाना ने ना सिर्फ जमीन बेच कर अबरार को रुपए दिए बल्कि पूरी सैलरी उसके हाथो में सौंप देती थी, ताकि अबरार खुश रहे ।

लेकिन फरेबी अबरार ने इसी बीच दूसरा निकाह कर लिया। इस बात की जानकारी जब शबाना को हुई तो शबाना के पैरो तले से जमीन खिसक गयी। शबाना के परिजनों के मुताबिक शबाना उसके बाद अबरार से अपने रुपए कि मांग करने लगी । अबरार को इस बात का डर था कि कहीं शबाना उसके ऊपर मुकदमा ना कर दे इसीलिए आरोप के मुताबिक़ अबरार ने शबाना को उसने रास्ते से हटा दिया । शबाना 19 सितम्बर से लापता थी और उसका शव 2 दिन बाद ही बंगाल के हटवार से गठरी में बंधा हुआ बरामद किया गया था । जो इतने विभष्त अवस्था में था कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए थे। बंगाल पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौप दिया गया था। 






किशनगंज पुलिस भी मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस द्वारा कारवाई का भरोसा दिया गया था। इस जघन्य हत्या काण्ड के बाद परिजनों में आक्रोश व्याप्त रहा और अबरार फरार हो गया था ।पुलिस द्वारा अबरार की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी। लेकिन वो पुलिस की गिरफ्त में नहीं अा रहा था। लेकिन कब तब बच कर रहता अंततः पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और रविवार को न्यायिक अभिरक्षा में उसे जेल भेज दिया गया है ।एसडीपओ अनवर जावेद अंसारी ने उसके गिरफ्तारी की पुष्टि की है। वही शबाना के परिजन अबरार को फांसी दिए जाने की मांग कर रहे हैं ।











सबसे ज्यादा पड़ गई